Vishwa Hindu Mahasangh seized a truck full of buffaloes | विश्व हिंदू महासंघ ने भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा: महोबा में 35 भैंस बरामद, दो आरोपी पुलिस की हिरासत में – Mahoba News

महोबा में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कबरई थाना क्षेत्र में एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर लदी लगभग 35 भैंसों को पकड़ लिया। पुलिस की मदद से ट्रक को कान्हा गौशाला में ले जाकर सभी भैंसों को मुक्त कराया गया, जबकि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया ह
.
ट्रक से आई चिंघाड़ने की आवाज, कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
मामला कबरई कस्बा क्षेत्र का है। विश्व हिंदू महासंघ के गौ रक्षा प्रकोष्ठ मंडल प्रभारी मानवेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह टहल रहे थे। इसी दौरान, एक ट्रक से मवेशियों की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर उन्होंने ट्रक रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक के भागने पर संदेह बढ़ा और कार्यकर्ताओं ने ट्रक को पकड़ लिया।
पुलिस पहुंची मौके पर, कान्हा गौशाला में भैंसों को मुक्त कराया
सूचना पर कबरई थाना प्रभारी नागेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कबरई के पहाड़ रोड स्थित कान्हा गौशाला में ले जाकर सभी भैंसों को उतारा और मुक्त कराया। ट्रक में अधिक संख्या में भैंसें लदी हुई थीं, जिससे कई भैंसें घायल भी हो गई थीं।
ट्रक उन्नाव स्लॉटर फैक्ट्री जा रहा था
गौ रक्षा प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक उन्नाव की स्लॉटर फैक्ट्री जा रहा था, जहां इन जानवरों को काटा जाना था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी का बयान
कबरई थाना प्रभारी नागेंद्र ने बताया कि ट्रक में निर्धारित संख्या से अधिक भैंसें लदी हुई पाई गईं। अभी गिनती की प्रक्रिया जारी है, और लगभग 35 भैंसों का अनुमान है। मामले की फर्द बनाकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाई और समय रहते सभी भैंसों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।