A girl student who went to school to study in Deoria is missing | देवरिया में पढ़ने के लिए स्कूल गई छात्रा लापता: परिजनों ने दी पुलिस को सूचना, तलाश में जुटी पुलिस – Deoria News

देवरिया जिले के एक गांव की रहने वाली किशोरी घर से पढ़ने जाने के लिए नित्य की भांति स्कूल गई और वापस नहीं लौटी। शाम होने पर परिजनों ने छात्रा की खोजबीन की लेकिन छात्रा का पता नहीं चल पाया। थक हारकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस नई
.
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी पास के इंटर कॉलेज में 11 वीं की छात्रा है। दो दिन पहले सोमवार को पढ़ने के लिए घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। छात्रा के स्कूल से नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की।
आसपास और साथ पढ़ने वाली लड़कियों से भी पता किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने थक हारकर थाना पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छात्रा की खोजबीन शुरु कर दी है।
क्या बताया थानाध्यक्ष ने थानाध्यक्ष मृत्यंजय राय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। छात्रा की तलाश की जा रही है। छात्रा को शीघ्र ही ढूंढ लिया जाएगा।