उत्तर प्रदेश

30 new roads should be built in the month of October itself | अक्टूबर माह में ही बन जाएं 30 नई सड़क: समीक्षा बैठक में बोले डीएम-गुणवत्ता का रहे ध्यान, 15 नवंबर तक पूरा हो जाए रोड कटिंग कार्य – Ayodhya News

डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अयोध्या चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में विकास और निर्माण संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने पुराने मामलों का निस्तारण, आवास योजनाओं की समीक्षा, जल जीवन मिशन की प्रगति और रोड कटिंग कार्य को 15 नवंबर तक पू

.

बैठक क दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एक माह के पुराने मामलों को तत्काल निस्तारण कराया जाए तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन ग्रामीण से सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड विजिट करने के तथा प्रतिमाह लक्ष्यों को निर्धारित कर समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

15 नवंबर तक पूरा करें निर्माण कार्य

कहा, जिन-जिन स्थानों पर रोड कटिंग का कार्य किया जा रहा है, उसे 15 नवंबर तक ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि कार्यों का सत्यापन करने के लिए टीम का गठन कर कार्य सत्यापित कराया जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 30 नई सड़़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिस पर जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह के अंत तक सड़़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माण कार्यदायी संस्था यथा-यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विकास निगम, आवास विकास, जलनिगम नगरीय, सेतु निगम आरईएस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम सहित अन्य संस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में अफसरों को दिशा-निर्देश देते डीएम।

इन योजनाओं की भी डीएम ने की समीक्षा

डीएम ने समीक्षा के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के तहत संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं सोलर स्ट्रीट लाइट वीकेएस ग्राम उन्नति योजना, उद्यान विभाग के अन्तर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन, ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन, कृषि विभाग के अन्तर्गत कृषि रक्षा, रसायन, डीवीटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी की समीक्षा की।

ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांग सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जलसंसाधन व लोक शिकायत विभाग के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button