Police revealed the Imran murder case | इमरान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: फिरौती के पैसों को लेकर हुए विवाद में की गई थी हत्या – Baghpat News

बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने इमरान हत्याकांड का खुलासा किया है। तीन गिरफ्तार आरोपियों ने फिरौती मांगने वाले इमरान की पैसे के विवाद में हत्या कर दी और उसका शव वहीं फेंककर फरार हो गए। शामली पुलिस ने शव की पहचान इमरान के रूप में की, जो बागपत का निवास
.
घटना का विवरण
यह मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है। इमरान के भाई साजिद ने 16 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद, पुलिस ने खोजबीन शुरू की। 18 अक्टूबर को इमरान का शव शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता गांव में मिला।
पुलिस ने की जांच
बड़ौत पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इमरान की हत्या तीन आरोपियों ने गला दबाकर की। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इमरान का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था।
इमरान ने उस महिला के पति को मारने के लिए आरोपियों को शामली ले जाने की योजना बनाई थी। शामली जाते समय पैसे के विवाद में इमरान और आरोपियों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान इमरान की हत्या कर दी गई।
पुलिस को मिले सबूत
पुलिस ने रिहान, दिलदार और शकीब नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, एक गाड़ी, एक रस्सी, इमरान का आधार कार्ड और पर्स भी बरामद किए गए हैं।