The Governor reached Agra for the convocation ceremony | दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल पहुंची आगरा: आगरा यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह मंगलवार को, NAAC निरीक्षण से पहले करेंगी तैयारी की समीक्षा भी – Agra News

आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगरा आ चुकी हैं। दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल आज NAAC निरीक्षण से पहले सभी विभागों की तैयारी की समीक्षा करेंगी।
.
मंगलवार को स्वामी विवेकानंद परिसर (खंदारी परिसर) में आयोजित होने वाले 90 वे दीक्षांत समारोह के अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फॉर्म के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धि हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह में 117 पदक दिए जाएंगे । जिसमें से 99 पदक सिर्फ छात्रों को मिलेंगे। 18 पदक छात्रों को दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा आठ पदक एसएन मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप कर रही डॉक्टर अर्पित चौरसिया को मिलेंगे । इसके अलावा 7212 छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में 12 कार्यों का लोकार्पण भी होगा।
तीन दिन का होगा NAAC निरीक्षण
विश्वविद्यालय में 2017 के बाद अब नाक निरीक्षण होने जा रहा है इसके लिए विश्वविद्यालय युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को आगरा आने के बाद विश्वविद्यालय के सभी विभागों की तैयारी की समीक्षा करेंगी। इसके लिए हर विभाग को चमकाया जा रहा था। फूल लगाया जा रहे थे । साफ सफाई चल रही थी।