Sisamau Vidhansabha Byelection, Kanpur News Today, Kanpur News Hindi, Kanpur | सीसामऊ सीट पर नामांकन का आज चौथा दिन: भाजपा में आज या कल घोषित हो सकता है प्रत्याशी; सपा के प्रचार में कांग्रेस नदारद – Kanpur News

सीसामऊ सीट पर नामांकन का आज चौथा दिन है। 15 नामांकन फॉर्म अब तक प्रत्याशी ले चुके हैं, जबकि किसी भी प्रत्याशी ने एक भी नामांकन फाइल नहीं किया है। सपा और बसपा के प्रत्याशी भी नामांकन फॉर्म ले चुके हैं। वहीं सभी की निगाहें भाजपा पर टिकी हुई हैं।
.
भाजपा खेमे में बाहर शांति, अंदर हलचल भाजपा ने उपचुनाव को लेकर अभी तक सीटों की घोषणा नहीं की है। इससे भाजपा खेमे में पूरी तरह बाहर शांति बनी हुई है, जबकि पार्टी के अंदर हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि भाजपा आज या कल में टिकट की घोषणा कर सकती है।
कानपुर कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष के बाहर कड़ा सुरक्षा घेरा।
टिकट की दौड़ में हर दिन नए-नए नाम जुड़ रहे हैं। जबकि सूत्रों के मुताबिक भाजपा इस बार सीसामऊ से एससी-एसटी वर्ग से किसी को उतार सकती है। इसमें पूर्व विधायक का नाम जोरों से चल रहा है।
सपा ने शुरू किया प्रचार, कांग्रेस नदारद समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। जबकि गठबंधन में शामिल कांग्रेस खेमे में शांति बनी हुई है। इसको लेकर तमाम नये कयास शुरू हो गए हैं। सपा के चुनाव प्रचार में अभी तक कांग्रेस नेता शामिल तक नहीं हुए हैं। वहीं सपा में अंदरुनी कलह भी बाहर आ चुकी है।
प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी बसपा में खामोशी बसपा ने रवि गुप्ता को करीब 2 माह पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था। जबकि बसपा प्रत्याशी की सक्रियता पूरी तरह नदारद है। चर्चा ये भी है कि बसपा ने रवि गुप्ता की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा पार्टी द्वारा नहीं की गई है।