There will be route diversion in Aligarh from 7 am | अलीगढ़ में सुबह 7 बजे से रहेगा रूट-डायवर्जन: उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए की गई है व्यवस्था, एडीजी आगरा जोन ने अधिकारियों को दिए निर्देश – Aligarh News

एडीजी आगरा जोन ने डीआईजी और एसएसपी के साथ बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया।
अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय (RMPSU) का पहला दीक्षांत समारोह सोमवार को है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ शामिल होंगे। उनके साथ ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। वी
.
दीक्षांत समारोह का आयोजन लोधा स्थित राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के कैंपस में होगा। ऐसे में इस ओर जाने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। सुबह 7 बजे से ही वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा और यह व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
इस तरह रहेगा डायवर्जन (सुबह 7 बजे से)
–टप्पल चेंजर, यमुना एक्सप्रेस-वे से खैर की तरफ आने वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन एक्सप्रेस-वे होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे।
–जटटारी/गौमत से खैर की तरफ आने वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन गौमत चौराहा से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे।
–सोमना मोड़ गभाना (एनएच-34) से खैर की ओर आने वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सोमना मोड़ गभाना से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे।
–कस्बा गोंडा से खैर की तरफ आने वाले सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन गोंडा से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे।
–खेरेश्वर चौराहा से खैर/जटटारी की तरफ जाने वाले सभी भारी, कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन खेरेश्वर चौराहे से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगे।
कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किंग
1- सामान्य वाहन पांर्किग, छात्रों व अभिभावकों के वाहनों की पार्किग विश्वविद्यालय मुख्य गेट पश्चिम दिशा में स्थित खाली मैदान में बनी पांर्किग पी-1 पार्क किए जाएंगे।
2- पुलिस/प्रशासनिक वाहनों की पार्किग शेखर सर्राफ एजुकेशन सिटी के गेट के बाहर व अंदर बनी पार्किंग पी-2 में पार्क किए जाएंगे।
3- वीआईपी फ्लीट पार्किग कार्यक्रम स्थल पर विश्वविद्यालय मुख्य बिल्डिंग के पीछे खाली मार्ग पर बनी पार्किग पी-03 में पार्क किये जायेंगें।
4- वीआईपी वाहनविश्वविद्यालय मुख्य बिल्डिंग के दाहिनी ओर बनी पार्किग पी-04 में पार्क किये जाएंगे।
5- वीआईपी फ्लीट के वाहनों की पार्किग हैलीपैड निकास द्वार के पास पार्किग पी-05 में पार्क किये जायेंगें
नो-ट्रैफिक जोन
–हेलीपैड से विश्वविद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर कार्यक्रम स्थल आडिटोरियम शीला गौतम सेन्टर फॉर लर्निग तक।
बैरियर्स-व्यवस्था
बैरियर-बी-1- खैरश्वर चौराहा
बैरियर-बी-2- थाना लोधा गेट के सामने।
बैरियर-बी-3- शेखर सर्राफ एजुकेशन सिटी गेट के सामने हाइवे पर दोनो ओर।
बैरियर-बी-4- राजामहेन्द्र विश्वविद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार।
बैरियर-बी-5- मुख्य बिल्डिंग पोर्टिको से पहले वीआईपी पांर्किग की ओर जाने वाले मार्ग पर।
बैरियर-बी-6- मुख्य बिल्डिंग पोर्टिकों के आगे कार्यक्रम स्थल मोड़ पर ।
बैरियर-बी-7- कार्यक्रम स्थल ओडिटोरियम मोड़ के आगे सड़क पर।
बैरियर-बी-8- सामान्य पांर्किग पी-01 के प्रवेश द्वार हाइवे पर दोनो ओर।
बैरियर-बी-9- आईटीएम कॉलेज गेट के सामने हाइवे पर दोनो ओर।
कन्टीजेन्सी मार्ग
–कार्यक्रम स्थल से थाना लोधा से खैरश्वर चौराहा से हाइवे एनएच-34 पर होते हुये मथुरा चेन्जर, आगरा चेन्जर, बोनेर तिराहा होते हुये धनीपुर एयरपोर्ट तक।
–कार्यक्रम स्थल से थाना लोधा खैरेश्वर चौराहा से गभाना से बुलन्दशहर बार्डर तक।
–कार्यक्रम स्थल से थाना लोधा से खैरेश्वर चौराहा से आगरा चेन्जर से मडराक टोल प्लाजा से हाथरस बार्डर तक।
कन्टीजेन्सी मार्ग पर मूवमेन्ट के समय यातायात व्यवस्था
(1)- वीआईपी मूवमेन्ट के दौरान खैरश्वर चौराहा से धनीपुर एयरपोर्ट की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
(2)-वीआईपी मूवमेन्ट के दौरान आगरा चेन्जर, मथुरा चेन्जर, कमालपुरकट, बोनेर तिराहा से सभी प्रकार के वाहन हाइवे पर नही आ सकेंगे।
(3)-वीआईपी मूवमेन्ट के दौरान खैरेश्वर चौराहा, गभाना मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
नोटःएम्बूलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकार के वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें।
–डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।