PWD will build the road during the festive season, the road from Begumpul to Hapur Adda will remain closed at night for 20 days, traders asked which time did PWD choose for the construction | मेरठ में त्योहारी सीजन में PWD बनाएगा सड़क: 20 दिन रात में बंद रहेगा बेगमपुल- हापुड़ अड्डा रोड, व्यापारी बोले सड़क बनाने के लिए फेस्टिवल सीजन ही मिला – Meerut News

त्योहारी सीजन में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) शहर के मुख्य बाजार बेगमपुल से लेकर हापुड़ अड्डे तक की सड़क का निर्माण करने जा रहा है। निर्माण कार्य की वजह से 20 दिनों के लिए रोड बंद कर दिया जाएगा। पुलिस ने व्यापारियों को सूचित कर दिया। जिसका पता चलते ह
.
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पीडब्लूडी की तरफ से 20 दिनों तक बेगमपुल से लेकर हापुड़ अड्डे तक मार्ग बंद करने का पत्र आया था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत के बाद तय हुआ कि वे पहले एक तरफ के रोड का निर्माण करेंगे। उसके बाद दूसरी साइड का निर्माण शुरू होगा। इसी वजह से रात 11 से सुबह 6 बजे तक एक साइड की रोड बंद कर दी जाएगी। केवल बेगमपुल से हापुड़ अड्डे तक आने वाले वाहनों का संचालन होगा। भारी वाहनों को गाँधी आश्रम चौराहे से मॉल रोड की और निकाला जाएगा।
सड़क बनाने के लिए यह गलत टाइम

बेगमपुल व्यापार संघ अध्यक्ष पुनीत शर्मा का कहना है कि व्यापारी निर्माण कार्य के विरोध में नहीं हैं। उनका विभाग से कहना है कि आगामी दिनों में त्योहार शुरू होने वाले हैं। जिसका हर व्यापारी को इंतजार रहता हैं। यदि ऐसे में रोड पर निर्माण कार्य होगा तो ग्राहक बाजार कैसे पहुंचेगा। ऐसे में व्यापार पर सीधा असर होगा। इसके अलावा दिवाली के मौके पर बाजार पर सजावट भी होती है। उसमें भी दिक्कत होगी।
12 दिन में पूरा कर लेंगे कार्य, एक माह से नहीं बनाया गया नाला

पीडब्लूडी के अधिकारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि 12 दिन में कार्य पूरा कर लेंगे। उसके बाद किसी व्यापारी को कोई दिक्कत नहीं आएगी। ऐसे में व्यापारी को कहना है की तान्या मोटर्स के पास नाो का निर्माण हो रहा हैं, जो एक माह से भी पूरा नहीं हुआ। निर्माण सामग्री सड़क पर है। जिस वजह से यातायात बाधित होता है, और व्यापारियों को भी समस्या झेलनी होतीहैं।
