Immersion of Maa Durga idol took place in Bahraich | बहराइच में मां दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन: शोभायात्रा और सरयू तट पर पुलिसकर्मी रहे तैनात – Bahraich News

बहराइच में बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महसी इलाके में स्थित महराजगंज में हिंसा के दौरान के एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ था। मौत से नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए कई दुकानों व मकानों में आग लगा दी थी। जिसके बाद जिले में
.
वहीं शहर के एक इलाके मां दुर्गा की स्थापना सप्तमी के दिन होता है। जिसका गुरुवार को विसर्जन होना था। जिसे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सकुशल संपन्न कराया गया।
नगर कोतवाली इलाके में स्थित वजीरबाग मोहल्ले में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना नवरात्रि के सातवें दिन होती है। जिसका आज विसर्जन होना था। बीते दिनों महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव के बाद जिले में पनपे तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में माता दुर्गा की प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर सरयू तट पर पहुंची। जहां पर भक्तों ने उनको अंतिम विदाई दी।
शोभायात्रा के दौरान दरगाह व नगर कोतवाली पुलिस के साथ बड़ी संख्या में पीएसी के जवान तैनात रहे।