Murder of a youth from Moradabad in Badayun: | बदायूं में मुरादाबाद के युवक की हत्याः: डिकंपोज लाश में नहीं मिली मौत की वजह, बिसरा प्रिजर्व, एनिमल ईटिंग के मिले निशान – Badaun News

मुरादाबाद के युवक की बदायूं में लाश मिली थी।
बदायूं में मुरादाबाद के युवक आकाश की हत्या के बाद गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत की वजह क्लीअर नहीं हो सकी है। वजह है कि बॉडी डिकंपोज (सड़-गल) हो चुकी थी। काफी हिस्सा जानवर नोंचकर खा गए थे। बॉडी पर एनिमल ईटिंग के निशान भ
.
हालांकि डाक्टर्स ने शव का बिसरा प्रिजर्व कर लिया है। वहीं कस्टडी में लिए गए शातिरों से पुलिस पूछताछ करने के साथ ही साक्ष्य संकलन में जुटी है। ऐसे में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं दिखाई गई है। आकाश की लाश बुधवार को घूर के पास जमीन में दबी मिली थी। कुत्तों ने खोदकर लाश निकाली तो गांव वालों समेत परिजनों की खबर पर पुलिस पहुंची। लाश काफी सड़ चुकी थी।
वहीं पुलिस पोस्टमार्टम से जुड़े दस्तावेज पूरे नहीं कर पाई। ऐसे में यह प्रक्रिया गुरुवार को हुई। शव का पोस्टमार्टम किया गया तो फेफड़ों समेत लीवर डिकंपोज हो चुका था। किडनी का कुछ हिस्सा बचा था। एक हाथ भी जानवर नोंचकर खा गए थे। गर्दन के आसपास का मांस भी खाया जा चुका था। नतीजतन डॉक्टर को मौत की स्पष्ट वजह नहीं मिल सकी है।
अफेयर मानी जा रही वजह इस पूरे कांड को फिलहाल अफेयर से जोड़कर देखा जा रहा है। परिजनों ने ममेरे भाइयों के खिलाफ हत्या समेत साक्ष्य छिपाने का केस लिखाया है। बताया जाता है कि आरोपी पक्ष की एक युवती से आकाश का अफेयर था और यही अफेयर वारदात की वजह बना है। वहीं पुलिस फिलहाल खुलकर कुछ नहीं बोल रही। दो संदिग्ध कस्टडी में लिए जा चुके हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है।
इसलिए नहीं दिखाई गिरफ्तारी बताया जाता है कि आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया है। वजह भी बता दी है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा प्रिजर्व होने के कारण पुलिस सारे साक्ष्य इकट्ठे कर रही है ताकि आरोपियों को कोर्ट से राहत न मिल सके। इसके लिए पुलिस परिजनों का बयान समेत आरोपी की लोकेशन, उसके परिवार वालों का बयान और उस महिला का बयान समेत वीडियोग्राफी करने में जुटी है, जिसने परिजनों को आकाश की हत्या की सूचना दी। बताया जाता है कि एक आरोपी की पत्नी ने ही परिवार वालों को बताया कि आकाश का खेल खत्म हो चुका है।
अब घटनाक्रम पर एक नजर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव बसौमी में युवक की लाश बुधवार को बरामद हुई है। लाश आरोपी के घर से कुछ दूर जमीन में दबी थी। युवक आकाश (19) मुरादाबाद के थाना कुंदरकी इलाके के नागपुर गांव का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक शनिवार को उसका ममेरा भाई पान सिंह उसको घर से बुलाकर लाया था। जबकि इसके बाद आकाश वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा था। फैजगंज थानाध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।