उत्तर प्रदेश

Students protested by stopping studies in college | कॉलेज में पढ़ाई ठप कर छात्रों ने किया प्रदर्शन: प्रबंधक ने शिक्षक को निष्कासित किया तो भड़क गए छात्र, बहाली की मांग पर अड़े – Kannauj News

कन्नौज में टीचर के समर्थन में छात्रों ने प्रदर्शन किया।

कन्नौज जिले के एक कस्बे के इंटर कॉलेज में प्रबंधक के फैसले के खिलाफ छात्र भड़क गए। पढ़ाई ठप करते हुए छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को मदद का भरोसा देकर किसी तरह शांत कराया।

.

ठठिया थाना क्षेत्र के सुरसी कस्बा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में प्रबन्धक अशोक कटियार और भूगोल विषय के अध्यापक पवन कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते प्रबन्धक ने टीचर को कॉलेज से निष्कासित करने का आदेश दे दिया। ये बात पता चली तो टीचर ने कॉलेज आना छोड़ दिया, जिस कारण छात्रों की पढ़ाई डिस्टर्ब होने लगी।

छात्रों को जानकारी मिली कि प्रबन्धक ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया है तो वह लोग भड़क गए और हंगामा करते हुए क्लासें ठप करवा दीं। टीचर के समर्थन में बड़ी तादात में छात्र कॉलेज गेट पर आ गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही सुरसी चौकी और ठठिया थाने की पुलिस कॉलेज पहुंच गई।

कन्नौज में टीचर के समर्थन में छात्रों ने प्रदर्शन किया।

टीचर की बहाली को भरी हामी हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया और मदद का भरोसा दिया। हालांकि छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्रबन्धक ने टीचर की बहाली के लिए हामी भर दी। इस मामले को लेकर कालेज के प्रबंधक अशोक कुमार कटियार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।

कन्नौज में टीचर के समर्थन में छात्रों ने प्रदर्शन किया।

कन्नौज में टीचर के समर्थन में छात्रों ने प्रदर्शन किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button