meerut news meerut crime meerut police sp city meerut They used to play gambling in the name of animals | 9 गुना रकम दिलाने का लालच देकर खिलाते थे सट्टा: एसपी सिटी ने 16 लोगों को मौके पर पकड़ा, लगातार मिल रही थी शिकायत – Meerut News

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने गुरुवार रात को टीपीनगर में छापा मारकर सट्टा खिलाने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया। गैंग के सदस्य नंबरों पर पैसा लगवाकर सट्टा खिलाते थे। जितने पैसे लगाए जाते थे, उससे 9 गुना रकम कमाने का लालच देते थे। 16 लोग पकड़े गए हैं।
.
टीपीनगर थाना क्षेत्र की चंद्रलाेक कालोनी में नीलम का मकान है। नीलम ने यह मकान किराए पर निशांत को दिया हुआ है। निशांत अपने साथी जाकिर निवासी लिसाड़ी गेट के साथ मिलकर सट्टे का नंबर लगाता है। यहां पर निशांत और जाकिर के अलावा नंबर लगवाने आए 14 लोग गुरुवार को सट्टा खेल रहे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सूचना मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ छापा मार दिया। सभी आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया। आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से सट्टा लगाने का काम कर रहे है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- आराेपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
नंबरों पर लगवाते थे सट्टा
टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि आरोपी नंबरों पर सट्टा लगवाते थे। दो लोग सटट्टा लगवा रहे थे। 14 लोग सट्टा लगाने आए हुए थे। आरोपियों के पास से मोबाइल, कैलकुलेटर बरामद किया गया है। आरोपी लोगों से जितने पैसे लगवाते थे, उसकी एवज में सट्टा जीतने पर 9 गुना रकम देने का वादा करते थे।