Ambulance workers started hunger strike Lucknow | लखनऊ में एम्बुलेंस कर्मचारियों ने शुरू किया भूख हड़ताल: कोरोना में मिले मेडल और सर्टिफिकेट डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को वापस करने पहुंचे कर्मचारी – Lucknow News

लखनऊ में एंबुलेंस कर्मचारियों ने नौकरी की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया। एम्बुलेंस कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास के बाहर घेराव करके जमकर नारे बाजी किया। नाराज एंबुलेंस चालकों ने कोरोना के समय में मिले मेडल और सर्टिफ
.
एंबुलेंस कर्मचारी शरद यादव ने बताया कि विगत 3 वर्षों में उपमुख्यमंत्री बृजेश से 20 बार मुलाकात कर चुके है । हर बार हमें आश्वासन मिलता है कि समस्या का समाधान हो जाएगा। विगत 3 सालों से डिप्टी सीएम सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं । कल भी प्रदर्शन कर रहे हैं एंबुलेंस कर्मचारी के डेलिगेशन से बृजेश पाठक ने मुलाकात करके कहा था कि हम कंपनी को बुलाकर वार्ता करके बीच का रास्ता निकालेंगे। ना कोई वार्ता हुई और ना ही हम तक कोई सूचना पहुंची। मजबूरी में हम लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है जब तक बहाली नहीं हो जाएगी यह हड़ताल जारी रहेगा।
शैलेश ने बताया कि 9000 कर्मचारियों के सामने तीन साल से रोजी रोटी का संकट है । साल 2012 में नियुक्ति हुई थी। 2012 से लेकर 2021 तक हमने 108 और 102 एम्बुलेंस में सेवा दिया। 2021 में 9000 कर्मचारियों को बिना कोई ठोस कारण बताए GVKERI जो एक निजी कंपनी है जिसके माध्यम से हमारी भर्ती हुई थी उसने निकाल दिया। 3 साल में सरकार कंपनी से वार्ता नहीं कर पाई है। यह बहुत दुख की बात है की जिस समस्या के समाधान तीन दिन में हो जाना चाहिए था वह 3 साल में भी नहीं हो पाया हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं जब तक सुनवाई नहीं होगी यह हड़ताल जारी रहेगा।