उत्तर प्रदेश

Ajay Sipahi will play a big role in Katehri by-election | कटेहरी उपचुनाव में होगी अजय सिपाही की बड़ी भूमिका: पूर्व ब्लॉक प्रमुख को साइड लाइन करने पर उठ रहे सवाल, राजनीतिक षड़यंत्र का लगाया आरोप – Ambedkarnagar News

अम्बेडकरनगर में कटेहरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह सिपाही राजनीतिक साजिश का शिकार हो रहे है। ये आरोप अजय सिपाही खुद सोशल मीडिया से लेकर लोगों के सामने आकर लगा रहे हैं। जबकि आने वाले कटेहरी विधानसभा चुनाव में अजय सिपाही की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

.

बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले पूर्व प्रमुख को अपनी ही पार्टी में किनारे लगाने की कोशिश की जा रही है। सवाल उठता है कि जब अजय सिपाही बीजेपी के सदस्य हैं। सत्ता का झंडा लेकर घूम रहे हैं तो ऐसे में किसके इशारे पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

कौन हैं बाहुबली अजय पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिपाही

बाहुबली से नेता बने अजय सिंह सिपाही ने कटेहरी से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। साथ ही अपने भाई की पत्नी शालिनी सिंह को जिला पंचायत सदस्य बनवाया। इसके अलावा कटेहरी विधानसभा से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि वह जीत नहीं सके, लेकिन करीब 18 हजार मत पाकर एक अलग भूमिका बनाई।

कटेहरी में युवाओं में अच्छी पकड़ के चलते अजय सिपाही ने राजनीतिक पैठ बनानी शुरू की। कटेहरी ब्लॉक प्रमुख के 2021 के चुनाव में सीट आरक्षित होने के बाद अजय सिपाही ने अपने चहेते मौसम वर्मा को ब्लॉक प्रमुख बनवाकर अपनी राजनीतिक हैसियत का परिचय दिया और अपनी ताकत का एहसास कराया। साथ ही अपने खास अमरेंद्र पाल को जिला पंचायत सदस्य बनवा लिया। हालांकि इन सब के बीच अजय सिपाही पर दर्ज दो दर्जन से अधिक मुकदमे उनकी राजनीतिक राह में रोड़ा बन रहे हैं।

राजनीतिक षडयंत्र का लगाया आरोप

पूर्व प्रमुख अजय सिपाही ने अब अपने ऊपर राजनीतिक षडयंत्र का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके बाबा की मौत हो चुकी है। अब क्रिया क्रम के दौरान भी उन्हें परेशान किया जा रहा है।राजनीतिक षडयंत्र करके उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है। मेरे घर को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता में सील किया गया। जबकि मेरे आवास मेरे बाबा व उनके भाइयों समेत ने बनवाया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button