उत्तर प्रदेश

Maharaja Agrasen’s birth anniversary was celebrated in Hapur | हापुड़ में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई: कहा- ‘एक ईंट और एक रुपया’ का विचार दिया, जिससे घर-कारोबार का सपना पूरा हुआ – Hapur News

हापुड़ में अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन धाम में महाराजा अग्रसेन जयंती की मनाई गई। इस दौरान सभी ने उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही महासभा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

.

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था के प्रधान ललित अग्रवाल छावनी वाले ने कहा- महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के महान राजा थे। जिन्हें अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक महान शासक माना जाता है। वैश्य समुदाय में उनका अग्रणी स्थान माना जाता है। महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले ‘एक ईंट और एक रुपया’ का विचार दिया, जिससे कई लोगों का अपने घर और कारोबार का सपना पूरा हुआ।

दानवीरों की घोषणा हुई हापुड़ के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गणेश वंदना श्री कृष्ण लीला महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रों की झांकी लव कुश लीला आदि का सुंदर चित्रण किया गया। अग्रसेन धाम के लिए खरीदी गई भूमि के लिए संरक्षक एवं भूमि दानवीरों की घोषणा की गई और सभी का स्वागत किया गया।

ये लोग रहे मौजूद इस दौरान मंत्री सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष वीमेश गोयल, भारत भूषण गोयल , विमेश गोयल, मनोज गुप्ता, अशोक छारिया ,मनीष कंसल मक्खन ,रामकुमार गर्ग एडवोकेट , सुनील कुमार गर्ग,,सुनील कुमार गुल्टू प्रधान, विशाल गोयल,विभोर अग्रवाल,, आशीष गर्ग, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, अर्चना कंसल, स्वाति गोयल, मधु अग्रवाल, मुदित गोयल मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button