Transport Minister’s visit to Mahoba | परिवहन मंत्री का महोबा दौरा: बोले- यूपी में 7000 नई बसें और महोबा में इलेक्ट्रिक बसें जल्द – Mahoba News

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने देर शाम महोबा पहुंचकर आदिशक्ति मां चंद्रिका देवी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन को स्वार्थपूर्ण और बेमेल करार दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी,
.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने विश्वास जताया कि यूपी में होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने घोषणा की कि 30 दिसंबर तक प्रदेश में 7000 नई बसें सड़कों पर उतरेंगी, जिनमें महोबा में तीन महीने के अंदर इलेक्ट्रिक बसें भी दौड़ने लगेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
शिवम टाटा मोटर्स का उद्घाटन और रतन टाटा को श्रद्धांजलि
परिवहन मंत्री कबरई में शिवम टाटा मोटर्स के उद्घाटन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी सपा की पिछलग्गू बनकर घूम रही है। हालांकि, भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर विजयी होगी।
7000 नई बसें और हाईटेक बस अड्डों की योजना
दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने एक साथ 7000 बसों की खरीद की है। इसके तहत पुरानी बसों को बदलकर नई बसें चलाई जाएंगी। साथ ही, प्रदेश के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर हाईटेक बनाया जाएगा। इनमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, और मेरठ के प्रमुख बस अड्डे शामिल हैं।

महाकुंभ के लिए विशेष तैयारियां
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग द्वारा 11 अस्थाई डिपो बनाए जा रहे हैं। मेले के दौरान प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। लखीमपुर में भाजपा विधायक की मारपीट के मामले पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और नोटिस जारी कर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
महोबा में शिवम टाटा मोटर्स के उद्घाटन के बाद मंत्री ने बड़ी मां चंद्रिका देवी के मंदिर में दर्शन किए, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।