prayagraj, Money taken from businessman for marriage, collected from customers | शादी के लिए कारोबारी से रुपये लिए, ग्राहकों से वसूली: प्रयागराज में दुकानदार ने नौकर पर कराया केस, पड़ोसी दुकानदार पर जताया शक – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में एक कारोबारी को नौकर ने कई लाख का चुना लगा दिया। कारोबारी से शादी करने के नाम पर दो लाख रुपये उधार लिए। उसे लौटाने के बजाय ग्राहकों से रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराके ठगी की। कारोबारी ने नौकर और उसके साथी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
.
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर किदवई नगर के रहने वाले नीलम पाल की मटियारा रोड अल्लापुर में नेचुरल डेयरी के नाम से खाद्य पदार्थों की दुकान है। दुकान पर लवकुश पाल व अतीक अहमद उर्फ प्रदीप प्रतिमाह वेतन पर कर्मचारी रहे हैं। आरोप है कि लवकुश पाल ने अपनी शादी में दो लाख रुपये उधार लिए। कहा कि प्रतिमाह पांच हजार रुपये देता रहेगा। इसके बाद वह मुकर गया और रुपये नहीं लौटाए। कारोबारी का कहना है कि 14 सितंबर को लवकुश पाल व अतीक अहमद दुकान से 65000 रुपये चोरी करके और लगभग 14300 रुपये ग्राहकों से ऑनलाइन स्थानांतरित कराकर बिना बताए गायब हो गए। दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं। नीलम ने शक जताया है कि पड़ोसी दुकानदार ने साजिश के तहत दोनों को भगाया है। तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि कारोबारी, नौकर और पड़ोसी के बीच लेनदेन का मामला है। जांच की जा रही है।