‘Students’ union elections are our democratic right’ | ‘छात्रसंघ चुनाव हमारा लोकतांत्रिक अधिकार’: गाजीपुर में छात्रनेताओं ने भरी हुंकार, बोले-चुनाव कराने के लिए करेंगे आंदोलन – Ghazipur News

गाजीपुर के सभी महाविद्यालयों के छात्रनेताओं की बैठक लंका मैदान में हुई, जिसमें छात्रसंघ चुनाव कराने की रणनीति बनाई गई। पीजी कॉलेज, स्वामी सहजानंद कॉलेज और जमानिया हिंदू पीजी कॉलेज के कई छात्रनेता इस बैठक में शामिल हुए।
.
बैठक के दौरान, छात्र नेताओं ने अपनी मांगों पर जोर देते हुए कहा कि “छात्रसंघ हमारा लोकतांत्रिक मौलिक अधिकार है।” उन्होंने उच्चतम न्यायालय के 22 सितंबर 2006 के निर्णय का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार अनिवार्य रूप से कराए जाने चाहिए।
बोले- प्राचार्य तानाशाही कर रहें
छात्रनेताओं ने कहा कि 2017 में यूजीसी द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद चुनाव न होना पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति और महाविद्यालयों के प्राचार्यों की तानाशाही को दर्शाता है।

आंदोलन की शुरुआत
सभी छात्रनेताओं ने सर्वसम्मति से तय किया कि दशहरा के बाद, जब महाविद्यालयों का परिसर खुलेंगे, तब प्राचार्यों को छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं होते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. समीर सिंह, अनुराग सिंह, निमेष पाण्डेय, राकेश यादव, अमरजीत यादव, अखिलेश यादव, विनित चौहान, अभिषेक सिंह मुन्ना, ऋषभ राय, शिवम उपाध्याय, सम्पूर्णानंद यादव, सुधांशु तिवारी, राजू यादव, बृजेश सिंह, अनुज भारती, उपेन्द्र मौर्य, प्रद्युम्न सिंह यादव, विकास तिवारी, शैलेश यादव और विकास यादव जैसे छात्रनेता मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता आशीष पाल बंगा ने की, जबकि संचालन पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने किया।