Murder of a 12th class student in Gorakhpur | गोरखपुर में 12वीं के छात्र का मार्डर: दोस्तों संग मारपीट करने गया था, सभी भाग निकले; एक को पकड़कर चाकुओं से गोदकर मार डाला – Gorakhpur News

गोरखपुर में एक 12वीं के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। राजघाट इलाके के बसतंपुर का रहने वाला सावन कुमार (17) बुधवार को अपने दोस्त के साथ रामगढ़ताल इलाके के चिड़ियाघर के पास गया था। उसके दोस्त की कुछ लड़कों से पुरानी रंजिश चल रही थी। ऐसे में
.
घटना के बाद पुलिस सावन को जिला अस्पताल लेकर गई, वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख, बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शाम चार बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों रामगढ़ गांव के विनय यादव, वीरू निषाद और अरुण निषाद पर 307 का केस दर्ज किया था।
दो अरेस्ट, तीसरा फरार SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, सावन की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ा दी है। दो आरोपियों विनय और वीरू को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी की तलाश में पुलिस छापा मार रही है। बहुत जल्द तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोस्तों संग गया था आकाश पुलिस के मुताबिक, रामगढ़ गांव के अमन और आकाश में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कई बार दोनों की आमने सामने झड़प भी हो चुकी है। बुधवार को अमन का मामा मंझरिया का रहने वाला अजीत, सावन और 5-6 अन्य लड़कों के साथ आकाश के दोस्तों को समझाने गया था। आकाश के दोस्त वीरू, विनय और अरुण चिड़ियाघर के पास एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी अजीत वहां पहुंचा और वीरू, विनय और अरुण निषाद को आकाश के साथ रहने से मना करने लगा।

दोस्त भाग निकले और सावन की हो गई हत्या बातचीत करते-करते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान अजीत और अन्य युवक भाग गए, वीरू, विनय और अरुण ने मिलकर सावन को पकड़ लिया और उसके पेट और पीठ में कई ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में सावन को इलाज के लिए लेकर गई, जहां उसकी मौत हो गई।