Ratan Tata became the savior of patients by opening a cancer hospital | कैंसर अस्पताल खोल मरीजों के रक्षक बने रतन टाटा: 5 साल पहले पीएम मोदी के साथ आए थे काशी,बाबा विश्वनाथ का किया था दर्शन-पूजन – Varanasi News

2019,कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान की तस्वीर।
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनका निधन मुंबई के अस्पताल में हुआ। भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का जन्म 1937 में मुंबई में हुआ था। रतन टाटा की काशी से भी यादें जुड़ी हुईं हैं। पांच साल पहले अपनी पहली
.
मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर के उद्घाटन में पीएम के साथ रतन टाटा।
काशी विश्वनाथ मंदिर में किया था दर्शन पूजन
उस दौरान,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने वाराणसी के सुंदरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया था। अस्पताल के अंदर करीब एक घंटे तक उनके साथ में थे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर जाने के दौरान स्थानीय लोगों ने उनका अभिवादन हर-हर महादेव के जयघोष से किया था। उन्होंने वहां कुछ लोगों से मुलाकात भी की थी।

हॉस्पिटल के डाक्टरों एवं कर्मचारियों के साथ की तस्वीर।
कैंसर मरीजों को मिल रहा लाभ
कैंसर अस्पताल खुलने पर पूरे काशीवासियों ने काफी खुशी व्यक्त की थी। जब रतन टाटा लोगों से मिलने पहुंचे तो उनका लोगों ने अभिवादन किया था। लोगों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर रतन टाटा की जमकर तारीफ की थी।
कैंसर अस्पताल 580 करोड़ की लागत वाला 350 बेड का महामना कैंसर संस्थान पूर्वोत्तर भारत में अपने ढंग का इकलौता हॉस्पिटल है। 10 महीने के रेकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुए संस्थान को इलाज के लिए खोलने के क्रम में इसके निर्माण में लगे 1800 श्रमिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इन्हें टाटा अस्पताल में मुफ्त उपचार के लिए ‘काशी कवच कार्ड’ भी दिया गया था।