उत्तर प्रदेश

Ayodhya. Two-day Dandiya dance organized in Ayodhya on Navratri | अयोध्या में नवरात्र पर दो दिवसीय डांडिया नृत्य का आयोजन: मुंबई,दिल्ली,पंजाब,लखनऊ की युवतियों ने किया नृत्य,आज अंतिम शाम – Ayodhya News

नवरात्र पर अयोध्या में डांडिया का आयोजन किया गया है।आज शाम इसका समाापन होगा।

अयोध्या शहर के देवकाली बाईपास स्थित शंकरगढ़ बाजार के पास रामोध्या इन होटल में नवरात्रि के पर्व के अवसर पर होटल की प्रबंधक समाजसेवी कृष्णा सिंह उर्फ़ किन्नू ठाकुर के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय महिलाओं एवं युवतियों का डांडिया का कार

.

डांडिया में कई शहरों की युवतियों ने नृत्य किया।

कार्यक्रम की आयोजन कर्ता कृष्णा सिंह उर्फ़ किन्नू ठाकुर ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर हम लोग खुशी मनाते हैं। इसी अवसर पर हम लोग डांडिया का कार्यक्रम मरी माता मंदिर पर हर वर्ष करते थे लेकिन इस वर्ष ये कार्यक्रम अपने रामोध्या इन होटल में आयोजित किया है। यह दो दिवसीय महिलाओं का कार्यक्रम है. जो 8 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 9अक्टूबर तक चलेगा. सभी महिलाएं नवरात्रि के अवसर पर इस डांडिया कार्यक्रम में आए और नवरात्रि पर्व का आनंद ले.।

वहीं डांडिया कार्यक्रम में आए हुए सभी महिलाओं ने बताया कि डांडिया का प्रोग्राम बहुत ही अच्छा रहा। हम लोग कल भी आएंगे हम लोगों को बहुत आनंद आया हम लोग सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हैं।वही इस कार्यक्रम के संरक्षक मशहूर समाजसेवी आकाश सिंह बॉस ने भी सभी को नवरात्रि पर्व शुभकामनाएं दी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button