उत्तर प्रदेश

In Sisamau Dwarikapuri, Kanpur, the husband stabbed his wife to death, due to non-fulfillment of dowry demand, the woman was murdered in Dwarikapuri, Kanpur. | सीसामऊ में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या: ससुराल से पीटकर भगाया फिर मायके में पहुंचकर चाकू से गोदा, कहा अब मुझे तेरी जरूरत नहीं दूसरी शादी कर लूंगा – Kanpur News

कानपुर सीसामऊ थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी में पति ने पत्नी की उसके मायके में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से भाग निकला। मां की सूचना पर सीसामऊ पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

.

सीसामऊ द्वारिकापुर में रहने वाली पूजा देवी ने बताया कि उन्होंने 4 साल पहले अपनी बेटी शिवानी राजपूत (23) का विवाह चाचा नेहरू चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बांसमंडी कैंपस में रहने वाले ई-रिक्शा चालक अमन से की थी। अमन दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करता था। जबकि दंपति के डेढ़ साल बेटा भी है। मारपीट से आजिज होकर कुछ महीने पहले बेटी मायके आ गई थी।

शुक्रवार रात को अमन घर पहुंचा और फिर से दहेज की मांग को लेकर विवाद करने लगा। इतना ही नहीं धमकाते हुए कहा कि मैं तुम्हें तलाक देकर दूसरी शादी करने जा रहा हूं। इसी बात को लेकर दंपति में विवाद हो गया। इसके बाद अमन ने शिवानी को गिराकर बेरहमी से पीटा और पेट में चाकू मार दी। इसके बाद मौके से भाग निकला। पूजा देवी ने बताया कि पेट में दवा लगाकर पट्‌टी बांध दी थी, लेकिन डॉक्टर के पास नहीं ले गए। सुबह शिवानी के पेट में तेज दर्द हुआ और मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीसामऊ थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घर से खून से सना हुआ चाकू बरामद किया है।

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की है। पत्नी के गंभीर चोट होने के बाद भी मायके वाले उसे हल्के में लेते रहे और अस्पताल नहीं ले गए। सुबह महिला की मौत हो गई। पति के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button