उत्तर प्रदेश
Ayodhya. Faizabad MP got angry over Moeed Khan DNA report | मोईद खान डीएनए रिपोर्ट को लेकर फैजाबाद सांसद भड़के: अवधेश प्रसाद बोले-हाईकोर्ट ना मंगाती तो सरकार सामने न लाती – Ayodhya News

भदरसा ,गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि इसे हाई कोर्ट न मंगाती तो सरकार प्रकाशित न करती। गैंग रेप को लेकर मोईद खान को चर्चा में लाया गया। सरकार की तरफ से मोइद खान को ले
.
इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा
अवधेश प्रसाद यहीं नहीं रुके।उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है।मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पूरे देश में यह संदेश गया है कि सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी सरकार है। दलित विरोधी सरकार है, संविधान विरोधी सरकार है, आरक्षण विरोधी सरकार है। यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।