Called to office in Lucknow and beaten up | लखनऊ में आफिस बुलाकर की मारपीट: जान से मारने की दी धमकी; तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज – Lucknow News

लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र मैं दबंगों ने अपने ऑफिस में बुलाकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी अलीनगर सुनहरा निवासी सुरेन्द्र कुमार रावत ने आरोप लगाया है कि सुनील कुमार और उसके साथियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया
.
सुरेन्द्र के अनुसार, कार्यालय पहुंचने पर सुनील कुमार, उसके भाई बृजेश और अनिल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर न केवल उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट भी की। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
सुरेन्द्र ने बताया कि अगले दिन सुबह भी आरोपियों ने दुबारा गाली-गलौज की, जिसके बाद 112 नंबर पर कॉल किया। पीड़ित का आरोप है कि सुनील कुमार और उसके साथी शातिर और अपराधी प्रवृत्ति के हैं।वहीं, सुरेंद्र ने रविवार को कृष्णा नगर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कृष्णा नगर थाना प्रभारी पीके सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।