उत्तर प्रदेश

Molestation accused arrested in Bijnor | बिजनौर में छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार: स्कूल से घर लौट रही छात्रा को जबरन गन्ने में खींच ले जाने का आरोप – Bijnor News

बिजनौर के किरतपुर इलाके में स्कूल से घर जा रही छात्रा को जबरदस्ती ईख के खेत में खीच कर छेड़छाड़ करने वाले दूसरे समुदाय के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

.

दरअसल मामला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के एक गांव की रहने वाली ने किरतपुर पुलिस को शनिवार को तहरीर देकर बताया कि वह 18 सितंबर को दोपहर को लगभग 1:30 बजे स्कूल से घर जा रहे थी। जैसे ही वह गांव के पास स्थित ईख के खेत के पास पहुंची तभी दूसरे समुदाय के एक युवक मुरसलीन पुत्र हसीनू वहां खड़ा था।

जबरन गन्ने के खेत में खींचा

छात्रा का आरोप है कि युवक ने उसे जबरन ईख के खेत में खींच ले गया। उसके साथ छेड़ छाड़ करने लगा। उसके द्वारा शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। उसने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके पिता ने युवक के परिवार वालों से शिकायत की तो आरोपी ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी।

शनिवार को तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी । आज पुलिस ने आरोपी युवक मुरसलीन को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button