Devghar-Kashi Vandebharat train reached Varanasi Cantt station Varanasi, Banaras, Minister-MLA welcomed the passengers, Har-Har Mahadev echoed amidst the shower of flowers at the station | वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची देवघर-काशी वंदेभारत ट्रेन: मंत्री-विधायक ने किया यात्रियों का स्वागत, आज आगरा से आएगी नई वंदेभारत – Varanasi News

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो सभी की निगाहें उस पर ही टिक गईं।
काशी से बाबा बैद्यनाथ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रवाना किया जो रात में वाराणसी पहुंच गई। देवघर से वाराणसी के लिए नई वंदेभारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था।
.
8 कोच की काशी पहुंचने पर ट्रेन के यात्रियों और रनिंग स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया। सात घंटे में बाबा वैद्यनाथ धाम से श्रीकाशी विश्वनाथ की यात्रा पूरी कर पहुंचे यात्रियों ने खुशी जताई। रेल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से यह ट्रेन सुबह के समय नियमित चलेगी।
वाराणसी स्टेशन पर रनिंग स्टाफ का स्वागत करते भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय।
देवघर से वाराणसी के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन रविवार की रात नौ बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। भगवा रंग की वंदे भारत ट्रेन से प्लेटफाॅर्म पर पहुंचते ही यात्रियों ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया।
राज्यमंत्री, एमएलसी और रेल अधिकारियों ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर यात्रियों का स्वागत किया। देवघर से ट्रेन को लाने वाले लोको पायलट मानिकचंद, लोको पायलट अशोक कुमार सिंह, सहायक लोको पायलट हरिओम कुमार और मिथिलेश कुशवाहा का स्वागत किया।

वाराणसी जंक्शन पर विधायक और मंत्रियों ने यात्रियों का स्वागत किया।
रात में नौ बजे कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर पहुंची ट्रेन में सवार यात्रियों ने सफर से खुशी जताई। कहा कि बहुत शानदार सफर रहा। शांत वातावरण और आरामदायक सीट, साफ-सफाई और क्रू मेंबर का व्यवहार अच्छा रहा।
झारखंड स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम से श्रीकाशी विश्वनाथ के बीच शुरू हुई इस वंदे भारत में टिकट की बुकिंग शुरू हो गई। स्वागत के दौरान पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, एमएलसी धर्मेंद्र राय, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डीआरएम एसएम शर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित, सहायक सुरक्षा आयुक्त बीपी सिंह अन्य ने यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
आज से यह ट्रेन होगी नियमित
16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी। वंदे भारत के चलने के बाद काशीवासियों को बाबा बैद्यनाथ धाम जाने में सिर्फ सात घंटे लगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया – वाराणसी-देवघर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितंबर से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर कैंट रेलवे होगी और 6 बजकर 50 मिनट पर पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां 20 मिनट का स्टेपज होगा।
यहां से चलकर सवा 8 बजे सासाराम, 9 बजकर 25 मिनट पर गया, 10 बजकर 5 मिनट पर नेवादा, 10 बजकर 53 मिनट पर किउल, एक बजकर 15 मिनट पर जसीडीह और एक बजकर 40 मिनट पर देवघर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर चलकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर कैंट पहुंचेगी।
आगरा से आएगी वंदे भारत, कैंट से रवाना होगी 20 कोच की वंदे भारत
ताजनगरी से काशी को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ आज यानि 16 सितंबर से होगा। वहीं, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत पहली बार 20 कोच के साथ चलेगी। यह देश की पहली वंदे भारत होगी, जो 20 कोच से लैस होकर चलेगी।
दोनों वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनॉगरल रन के तहत वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज तक जाएगी और फिर वहां से लौट आएगी। दूसरे दिन से नियमित दिल्ली तक 20 कोच के साथ रवाना होगी। बनारस स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने तैयारियों पूरी कर ली हैं और आज कई अधिकारी जुटे हैं।