Two died in separate incidents | अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत: पैदल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, टेंट हाउस में फंदे से लटका युवक – Lucknow News

लखनऊ के मानकनगर इलाके में पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसको राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
.
जानकारी के मुताबिक राजाजीपुरम के रहने वाले अंकुश गुप्ता (32) एक रेस्टोरेंट में शेफ थे। सोमवार को दोपहर के समय अपने भाई अतुल के साथ पैदल जा रहे थे। सीएमएस स्कूल के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद राहगीरों की मदद से उन्हें घर पहुंचाया गया। परिवार ट्रामा सेंटर लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी शालिनी व 7 साल का बेटा दिव्यांश है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
टेंट हाउस कर्मचारी ने लगाई फांसी
वहीं इन्दिरानगर सेक्टर- 14 स्थित टेंट हाउस में काम करने वाले 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव गोदाम में लटकता मिला।
सीतापुर रामकोट का रहने वाला अजीत (19) पुत्र राम औतार लखनऊ में भाई कुलदीप के साथ रहकर टेंट हाउस में मजदूरी करता था। सोमवार रात वह टेंट हाउस के गोदाम में सोया था। सुबह जब सभी कर्मचारी उठे तो अजीत फंदे से लटका मिला। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।