उत्तर प्रदेश

Varanasi Railway DRM visited the station | रेलवे डीआरएम ने स्टेशन का किया भ्रमण: चल रहे कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश, बोले-रेवले ट्रैक पर रील बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – Varanasi News

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा वाराणसी पहुंचे। उन्होंने रेलवे प्लेटफॉर्म एवं परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने ने कहा कि अब आम लोग भी एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) संचालित कर सकेंगे। यात्रियों की सहूलियत और युवाओं को रोजगार से जोड़ने क

.

पहले संचालन की जिम्मेदारी सिर्फ रिटायर्ड रेलकर्मियों को दी गई थी। कैंट स्टेशन के डायरेक्टर कक्ष में उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने दौरे के दौरान उन्होंने राज्य और रेलवे के बीच समन्वय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस.राजलिंगम से मुलाकात भी की।

डीआरएम ने कैंट स्टेशन का किया भ्रमण ।

स्टेशन के छूटे हिस्से भी सीसीटीवी कैमरे से होंगे लैस

उन्होंने कहा कि कैंट स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर शेड, वाटर बूथ और टॉयलेट बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस में जनरल और एसी कोच बढ़ेंगे। महाकुम्भ से पहले स्टेशन के छूटे हिस्सों में कैमरे लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि देवघर-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस की समयसारिणी जारी होते ही यहां मेंटीनेंस, सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर तैयारी पूरी कर ली जाएगी।

स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने का दिया निर्देश।

स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने का दिया निर्देश।

तय समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश

प्लेटफार्म संख्या 4 पर पेयजल की समस्या पर डीआरएम ने कहा कि एक-दो दिन में इसका समाधान हो जाएगा। डीआरएम एसएम शर्मा ने कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 5 पर चौड़ाई कम करने और नई पटरी बिछाने का काम देखा। अन्य प्लेटफार्मों, फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य जगहों पर यात्री सुविधाएं परखीं। उन्होंने व्यासनगर स्टेशन पर गुड्स शेड का निर्माण और काशी स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत चल रहे काम देखे। उन्होंने तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करने का निर्देश दिया।

वाराणसी कमिश्नर एवं डीएम से की मुलाकात।

वाराणसी कमिश्नर एवं डीएम से की मुलाकात।

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि आजकल की जनरेशन हर जगह पर रील बनती है। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर रील बनाने के मामले सामने आए थे,आरपीएफ को सक्रिय किया गया है। कई जगहों पर उन्होंने पड़कर ऐसे लोगों पर FIR भी कराया है। उन्होंने कहा कि जो हमारे ट्रैक-मैन है उनको भी निर्देशित किया गया है कोई भी व्यक्ति ट्रैक पर न दिखाई दे। सोशल मीडिया पर भी हम लोग लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने सभी रील बनाने वालों से अपील भी की है कि वह रेल परिसर से दूर जाकर रील बनाएं अन्यथा अब उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button