उत्तर प्रदेश

DDU will have entrance exams for new courses on September 18 | DDU में 18 सितंबर को होंगे नए कोर्सेस के इंट्रेंस: आवेदन की बढ़ाई गई लास्ट डेट, आज हैं च्वाइस लॉक की लास्ट डेट – Gorakhpur News

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में इसी सेशन से शुरू होने जा रहे D.Pharma, B.Pharma, MS इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, BCA इन मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस और BCA इन इंटरनेट आफ थिंग्स कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को होगा।

.

परीक्षा की डेट की ऑफिसियल अनाउंसमेंट यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शनिवार को कर दी। उधर यूनिवर्सिटी ने इन सभी कोर्स के लिए आलाइन आवेदन की डेट भी बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 5 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त तय की गई थी।

नए कोर्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई गई
एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि D.Pharma की 66 सीटें के लिए अब तक 416 आवेदन आए हैं जबकि B.Pharma के लिए भी अबतक 454 आवेदन आए हैं। इसी तरह NIELIT (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी) के साथ संयुक्त रूप से संचालित होने वाले MS इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की 33 सीटों के लिए अब तक 38 और BCA इन मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस और BCA इन इंटरनेट आफ थिंग्स के लिए अब तक 220 आवेदन रजिस्टर हुए हैं।

प्रो. सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थियों के किए गए रिक्वेस्ट पर विचार करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पांच नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

च्वाइस लाक का अंतिम अवसर आज
एडमिशन सेल के डायरेक्टर ने बताया कि विभिन्न नियमित और स्ववित्तपोषित सभी कोर्स में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 28 अगस्त को शुरू हुई अंतिम काउंसलिंग के लिए च्वाइस लाक की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी एक सितंबर यानी रविवार तक च्वाइस लाक कर सकेंगे। सीटों से कम आवेदन वाले विषयों के लिए आवेदन भी अब एक सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button