Varanasi Goods kept in Saptasagar Dawa Mandi got damaged due to short circuit | सप्तसागर दवामंडी में शार्ट सर्किट से रखे सामान हुए खराब: दुकानदारों ने 3 घंटे जेई को बनाया बंधक,तार के गलत जोड़ने पर हुई थी घटना – Varanasi News

वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी में शनिवार को शार्ट सर्किट की वजह से दवा की दुकानों में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर, पंखा, एसी सहित अन्य उपकरण जल गए। दवा विक्रेताओं ने बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा गलत तरीके से तार जोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटन
.
3 घंटे बंधक बने रहे जेई
घटना के बाद दर्जनों दुकानदारों ने जेई से बहस चला जिसके बाद जेई द्वारा जब जेई द्वारा लिखित रुप से घटना को गलत तार जोड़ने की बात कही, तब जाकर विक्रेताओं ने छोड़ा। उधर, मामले में मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को जांच सौंपी है। दुकानदारों का कहना है कि दवा मंडी में करीब 600 से अधिक दुकानें हैं। यहां हर दिन वाराणसी और आसपास के जिलों से करीब तीन हजार व्यापारी आते हैं।
विरोध के बाद क्षेत्र की लाइट को पुनः शुरू किया गया।
दवा विक्रेताओं का हुआ जमावड़ा
महामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में विरोध कर रहे विक्रेता नुकसान के लिए जेई से लिखित कार्रवाई पर अड़े रहे। संजय सिंह ने बताया कि मुख्य अभियंता एके सिंघल को भी इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता आरके गौतम के हस्तक्षेप के बाद दवा विक्रेता माने। विरोध बढ़ता देख जेई ने अर्थ मे फेस आने की वजह से करीब 20 विक्रेताओं के एसी, कूलर, फैन, कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसी कैमरा पावर सप्लाई, इर्न्वटर आदि उपकरण जलने की बात लिखी तब जाकर लोगों ने उनको रिहा किया।