The dead person was identified in Chitrakoot District Hospital | चित्रकूट जिला अस्पताल में मृत व्यक्ति की हुई पहचान: पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका – Chitrakoot News

चित्रकूट के सोनेपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति शिवरामपुर के पास अचेत अवस्था में मिला था। जिसे पीआरवी 112 के पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और पहचान न हो पाने के कारण प
.
मृतक की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई। जब उसके परिजनों ने उसे बब्बू पुत्र राम आसरे, निवासी नादिन कुर्मियान, राजापुर के रूप में पहचाना। परिजनों ने बताया कि बब्बू सीतापुर में एक किराए के मकान में अकेले रहते थे। परिजन इस मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम जिला मुख्यालय में कराया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों ने पूरी जानकारी पुलिस को दी है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।