Rasulabad Ghat became Chandrashekhar Azad Ghat | रसूलाबाद घाट बना चंद्रशेखर आजाद घाट: प्रयागराज नगर निगम ने पारित संकल्प में घाट के नाम में किया परिवर्तन – Prayagraj (Allahabad) News

तेलियरगंज स्थित रसूलाबाद घाट को अब चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से लोग जानेंगे।
प्रयागराज के तेलियरगंज में स्थित रसूलाबाद घाट का नाम अब अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम की तरफ से शनिवार की रात इस बारे में विज्ञप्ति जारी करके घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही निगम के दस्तावेज में भी रसूलाबाद घाट अब चंद्रशेखर आज
.
सीएम के सामने नाम बदलने को लेकर हुई थी चर्चा प्रयागराज में बीते 27 नवंबर को महाकुंभ कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने निगम परिसर मे कंट्रोलरूम में सॉलिड वेस्ट निस्तारण कंट्रोल रूम, स्मार्ट सिटी के जन शिकायत प्रणाली एप का लोकार्पण किया था। इस दौरान भी पुराने पास प्रस्ताव की चर्चा करते हुए कुछ लोगों ने रसूलाबाद घाट का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किए जाने को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद निगम प्रशासन भी नींद से जागा और शनिवार को आनन-फानन में घाट के नाम को बदलते हुए उसका नाम चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया। इस बारे में शहर के महापौर ने भी नगर आयुक्त को निर्देश दिया था।
1991 में सदन से पारित हुआ था प्रस्ताव तेलियरगंज में स्थित रसूलाबाद घाट का नाम परिवर्तित किए जाने को लेकर 1991 में सदन की बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ था। जिसमें रसूलाबाद घाट का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था। उसके बाद से मामला अटका पड़ा था। अचानक से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव की चर्चा होने के बाद निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया। महापौर ने भी देरी नहीं करते हुए नाम को बदलने को लेकर आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद निगम की तरफ से शनिवार को आदेश जारी किया गया। हालांकि महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि शीघ्र ही पत्थर का शिलापट़ट स्थापित करते हुए इसका अनावरण सुनिश्चित कराया जाएगा।