उत्तर प्रदेश

Action taken against 12 farmers for burning stubble in Balrampur | बलरामपुर में पराली जलाने पर 12 किसानों पर कार्रवाई: 32.5 हजार का लगा जुर्माना, डीएम बोले-नियमों का उल्लंघन स्वीकार नहीं – Balrampur News

बलरामपुर में पराली जलाने वाले 12 किसानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। पराली जलाने के रोक के बावजूद भी इन लोगों द्वारा पराली जलाया गया है। जिसमें 12 किसानों पर शिकंजा कसा गया है। माना जा रहा है कि रोक के बावजूद खेतों में फसल अवशेष जलाने के मामले

.

मामले को लेकर उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार का कहना है कि गैसड़ी ब्लॉक के चयपुरवा निवासी गुलाम जिलानी पर 0.2 हेक्टेअर क्षेत्रफल वाले खेत में पराली जलाने के आरोप में 2500 रुपए का जुर्माना लगाया है।

इन पर लगा जुर्माना

पचपेड़वा ब्लॉक के पचपेड़वा ग्रामीण निवासी अब्दुल हमीद पर 0.50 हेक्टेयर, बनघुसरी निवासी अफरोज पर 0.20 हेक्टेयर, धवाई निवासी रमेश पर 0.80 हेक्टेयर, फरेंदी निवासी बहरैची पर 0.24 हेक्टेयर व खदगौरा निवासी शहंशाह पर 0.20 हेक्टेयर में पराली जलाने के आरोप में 2500-2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं रेहरा बाजार ब्लॉक में मनुवागढ़ निवासी जाकिर पर 0.20 हेक्टेयर, गैड़ास बुजुर्ग में इटईरामपुर निवासी इसहाक पर 0.20 हेक्टेयर व धौरहरा निवासी अब्दुल बदूद पर 0.202 हेक्टेयर, उतरौला के लालगंज निवासी रामबली पर 0.15 हेक्टेयर और हरैया सतघरवा के सिंहपुर निवासी लीलावती पर 0.08 हेक्टेयर व लालपुर कंजेभरिया निवासी लल्हर पर 0.40 हेक्टेअर में पराली जलाने पर 2500-2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

डीएम बोले-नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल का कहना है कि खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई गई है। इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया है और जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी किसान पराली जला रहे हैं,जिन पर कार्रवाई हुई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले किसानों पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button