meerut news meerut police meerut dulha video meerut social media newsFIR against groom for beating car driver | गाड़ी चालक को पीटने के मामले में दूल्हे पर FIR: मेरठ में घुड़चढ़ी के बाद माला से नोट छीनने के मामले में हुआ था वीडियो वायरल – Meerut News

मेरठ में दूल्हे की माला से नोट खींचने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार रात को पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ गाड़ी चालक से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूल्हे पंकज का कहना है कि वह भी बुधवार को थाने जाकर आरोपी चालक के खिलाफ मां-बहनों को गाली दे
.
पूरा मामला मेरठ के डुंगरावली का है। यहां के रहने वाले पंकज की शनिवार, 23 नवंबर को शादी थी। घुड़चढ़ी के बाद दूल्हा परिवार वालों के साथ मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इसी बीच एक लोडर वाला दूल्हे की माला से नोट निकालकर भागा और लोडर में घुस गया। दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
दूल्हा जैसे लोडर के पास पहुंचा, तो वो गाड़ी चलाने लगा। इस पर दूल्हा गाड़ी की ओर कूदा। खिड़की पर लटक गया। बोला- जल्दी गाड़ी रोक, पैसा चुरा के कहां भागता है। लोडर ना रोकने पर दोनों में काफी बहस हुई। इसी बीच दूल्हा खिड़की से अंदर घुस गया और लोडर को रुकवा दिया। तभी पीछे से आ रहा दूल्हे का परिवार भी पहुंच गया। इसके बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की। ड्राइवर के माफी मांगने के बाद घर वालों उसे छोड़ दिया था।ड्राइवर की बीच सड़क पर दूल्हा और उसके परिजनों ने पिटाई कर दी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दूल्हा गाड़ी की खिड़की पर लटका नजर आ रहा था। उसके हाथ में नोटों की माला थी। गाड़ी ड्राइवर ने दूल्हे के गाड़ी पर चढ़ने के बाद लोडर ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी थी। जिसके बाद दूल्हे ने खिड़की के जरिए भीतर घुसकर चालक को पकड़ लिया। गाड़ी रोकने पर दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने लोडर ड्राइवर की पिटाई कर दी थी।
थाने में दी गाड़ी चालक ने तहरीर
दूल्हे और उसके परिवार के लोगों की पिटाई से घायल लोडर ड्राइवर जगपाल सोमवार को परतापुर थाने पहुंचा। जगपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह दूल्हा और बराती सड़क के किनारे खड़े थे। वह गाड़ी में सामान लेकर गाजियाबाद लेकर जा रहा था। उसकी गाड़ी की स्पीड 50 थी। उसने हॉर्न दिया तो अचानक से लोग सामने आ गए। उसने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद दूल्हा और उसके परिजन उसे रुकने को कहने लगे तो उसने गाड़ी दौड़ा दी। वह डर गया था। रास्ते में दूल्हे और उसके परिजनों ने पकड़ लिया। इन सभी लोगों ने उसकी बीच सड़क पर जमकर पिटाई की। इसमें वह घायल हो गया। पीड़ित ड्राइवर ने कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी।
दूल्हे का आरोेप था कि चालक की गलती
दूल्हे पंकज ने बताया कि घुड़चढ़ी के बाद बाराती सड़क किनारे खड़े थे, लोडर ड्राइवर ने टक्कर मारने का प्रयास किया, मैंने रोका तो ड्राइवर गाली देकर भागा। इसलिए गुस्सा आ गया। मेहमानों के बीच घर की इज्जत का सवाल था। गाड़ी के पीछे दौड़ कर उसको पकड़ा। खिड़की लॉक थी, शीशे की जगह से भीतर घुस गया और दो-तीन थप्पड़ मारे। मेरी जगह कोई और होता तो वह भी यही करता।’ दूल्हे पंकज ने पुलिस को बताया कि वह कंप्यूटर ऑपरेटर है। उसकी शादी गांव अछरौंडा निवासी युवती से हुई है। शनिवार को घुड़चढ़ी के बाद सड़क पर खड़े थे। इसी बीच 60-70 की स्पीड से गाड़ी आई। गाड़ी ने उसे टक्कर मारने की कोशिश की। उसकी उंगली में चोट लग गई। जबकि पास खड़े उसके मामा बाल-बाल बच गए। हमने उसे रुकने को कहा तो ड्राइवर ने मां-बहन की गालियां दीं। इससे परिवार के लोग गुस्सा हो गए थे। बात घर के इज्जत की थी तो मैं उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दूल्हे के खिलाफ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दूल्हे पक्ष ने भी तहरीर देने की बात कही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।