After the murder of the student leader, his friend was also threatened | छात्र नेता की हत्या के बाद साथी को भी धमकी: मुकदमा, देवरिया में 5 दिन पूर्व हुआ था विशाल सिंह हत्याकांड – Deoria News

देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। अब मृतक के करीबी दोस्त शुभम सिंह श्रीनेत को भी जान से मारने की धमकी मिली है। शुभम और उसके परिवार को मिल रही धमकियों से वे डरे हुए
.
आइए जानते हैं पूरा मामला… पांच दिन पहले विशाल सिंह की हत्या के बाद शुभम सिंह को इंस्टाग्राम पर “दीक्षा” नाम की एक आईडी से धमकी दी गई। धमकी में साफ कहा गया कि “अगला नंबर शुभम सिंह का है।” शुभम ने बताया कि वह गोरखपुर के बांसगांव का निवासी है और लखनऊ में ठेकेदारी करता है। धमकी भरे मैसेज आने के बाद उसने डायल 112 पर सूचना दी और पुलिस अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया।
दोस्ती का कनेक्शन और धमकी की वजह धमकी देने वाली आईडी का कनेक्शन शुभम के दोस्त संदीप यादव और उसके करीबी शिवम यादव से बताया जा रहा है। शिवम ने विशाल सिंह की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी। इसी दौरान “दीक्षा” नाम की फेक आईडी से धमकी भरे संदेश भेजे गए।
पुलिस बोली- आईडी फर्जी एकौना थाने के प्रभारी ने बताया कि धमकी देने वाली आईडी फर्जी लग रही है। पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा। शुभम और उसके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।