Hathras administration on alert after Sambhal violence | संभल हिंसा के बाद हाथरस प्रशासन अलर्ट: संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात, ड्रोन से की जा रही निगरानी – Hathras News

संभल की हिंसा के बाद हाथरस में पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
हाथरस का पुलिस प्रशासन भी संभल में हुई हिंसा के बाद काफी सतर्क हो गया है। आज सुबह से ही शहर और देहात के मिश्रित आबादी वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मुख्य बाजारों में अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की।
.
मिश्रित आबादी वाले इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संभल में हुई हिंसा के बाद यहां भी पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है। सुबह से ही शहर और आसपास के कस्बों में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। शहर और देहात में संवेदनशील स्थलों पर पुलिस फोर्स की तैनाती रही। सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की। संवेदनशील स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई खुफिया तंत्र भी काफी अलर्ट हो गया है। संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। ड्रोन से भी चेकिंग कराई जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल का कहना है कि जो भी शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संभल की हिंसा के बाद हाथरस में पुलिस प्रशासन अलर्ट है।