उत्तर प्रदेश

Body of missing youth found on railway track in Bareilly | बरेली में रेलवे ट्रैक से मिला लापता युवक का शव: परिजनों ने कहा- रवि मासूम छोटा बच्चा है, सुसाइड नहीं कर सकता, उसे धक्का दिया होगा – Bareilly News

परिजनों का आरोप है की रवि का एक मासूम छोटा बच्चा है। रवि आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता है।

बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। युवक पिछले 24 घंटे से लापता था लेकिन आज रेलवे लाइन पर उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टम

.

मौके पर पहुंचे परिजनों ने रेल की पटरी पर धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना थाना सुभाष नगर इलाके से होकर गुजरने वाली लखनऊ दिल्ली रेलवे लाइन की है। जहां आज रेलवे लाइन पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।

अशोक नगर मढ़ीनाथ इलाके का रहने वाला रवि नाम का युवक शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोज भी लेकिन रवि का कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार दोपहर बाद रवि के परिजनों को सूचना मिली कि थाना सुभाष नगर इलाके में रेलवे लाइन पर एक युवक की क्षत विक्षत लाश पड़ी है।

पुलिस ने फौरन ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों को सूचना मिली की एक अज्ञात युवक की लाश जिला अस्पताल पहुंची है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों का आरोप है की रवि का एक मासूम छोटा बच्चा है। रवि आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता है। जरूर उसे रेलवे लाइन पर ले जाकर धक्का देकर मारा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button