Accused of kidnapping and raping a teenager arrested in Azamgarh | आजमगढ़ में किशोरी का अपहरण कर रेप आरोपी गिरफ्तार: जौनपुर का रहने वाला था आरोपी तलाश में जुटी थी पुलिस – Azamgarh News
आजमगढ़ में नाबालिक से रहे आरोपी गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में नाबालिक किशोरी का अपहरण का रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपी रोहित जो की केराकत जौनपुर का रहने वाला ह
.
परिजनों की तहरीर पर इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस क्रम में जब पीड़िता का मेडिकल कराया गया तो मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जौनपुर का रहने वाला है आरोपी
मामले की विवेचना कर रहे थाने के प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आजमगढ़़ जिले में अपहरण कर रेप का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।