A padyatra will be organised for the construction of Ram Mandir in Australia | ऑस्ट्रेलिया में बनने वाले राम मंदिर को लेकर निकलेगी पदयात्रा: ‘संपूर्ण भारत की मिट्टी एवं नदियों के जल” लेने के लिए आज होगी रवाना – Ayodhya News

ऑस्ट्रेलिया में बनने वाले राम मंदिर को लेकर अयोध्या से आज निकलेगी पदयात्रा
अयोध्या के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी विश्व का सबसे ऊंचा भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा, जिसका भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में होगा। इस भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, 150 एकड़ जमीन में 721 फीट ऊंचा पांच मंजिल का
.
श्रीराम सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया “संपूर्ण भारत की मिट्टी एवं नदियों के जल” एकत्र करने के लिए श्री राम सेवा पूरे देश में पदयात्रा निकल रही है। मंगलवार को सभी पदाधिकारी सुबह 11 बजे कर सरयू स्नान कर सरयू जल लेंगे। इसके बाद 12 बजे हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का आशीर्वाद लेंगे। 1 बजे राम मंदिर में दर्शन कर राम मंदिर परिसर से मिट्टी लेंगे। 2 बजे बिरला मंदिर के सामने से पैदल पथ यात्रा को ब्लैक बेरी टाइल्स के संस्थापक अमोद कटियार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, श्री राम सेना कल्याण समिति अयोध्या के संरक्षक रायबरेली के पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल श्री राम वैदिक एंड कल्चर यूनियन (ISVACU) पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डॉक्टर दिलावर सिंह रवाना करेंगे। पदयात्रा आईटीआई होते हुवे चौक फतेगंज, अवध यूनिवर्सिटी, मसौधा हो होते हुए भरतकुंड जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया में राम मंदिर बनाने वाले वाले पदाधिकारियों का स्वागत करते श्री राम सेना के पदाधिकारी
डॉ दिलावर सिंह नें बताया “ अयोध्या के राम मंदिर को डिजाइन करने वाले गुजरात के मशहूर आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ही आस्ट्रेलिया के राम मंदिर को डिजाइन करेंगे, राम मंदिर मार्ग में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति भी लगाई जाएगी, इसके साथ ही सप्तसागर में 51 फीट के भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित होगी, इसके अलावा अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया जाएगा, इस मंदिर का निर्माण श्रीराम टेंपल फाउंडेशन करवा रहा है, अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2023 को हो चुकी है और अब 2025 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 150 एकड़ में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा, आस्ट्रेलिया के लोग भी अब भगवान राम लला का दर्शन अपने ही देश में कर सकेंगे, ऑस्ट्रेलिया के आसपास के देश के लोगों को अब अयोध्या आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऑस्ट्रेलिया व आसपास देश के लोग अब पर्थ पहुंचकर भगवान राम लला का दर्शन पूजन कर सकेंगे।