51 children from madrasas left for Bijnor | बिजनौर से मदरसों के 51 बच्चे रवाना: देवबंद में होगा भारत स्काउट गाइड का 3 दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम – Bijnor News

बिजनौर। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के यूथ क्लब के बैनर तले आज 51 बच्चों की एक बस को देवबंद के लिए रवाना किया गया। ये बच्चे देवबंद में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिला अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने बस
.
स्काउट एंड गाइड से बच्चों को मिल रही नई दिशा मुफ्ती शमून कासमी ने बताया कि जमीयत का यूथ क्लब बच्चों और युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इसके तहत 2022 से अब तक 1,800 बच्चों को अलग-अलग कैंपों में प्रशिक्षण दिया गया है। इस अभियान में 36 नौजवान मास्टर ट्रेनर बन चुके हैं, जबकि 7 लोग पचमढ़ी के मुख्यालय में जाकर कमिश्नर स्तर की ट्रेनिंग ले चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 17 कैप्टन तैयार किए गए हैं, जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं। उनका कहना है कि मदरसों और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा, ऐसे युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है जो पढ़ाई से दूर होकर भटक रहे हैं।
12 जिलों के बच्चे होंगे शामिल मुफ्ती उवैस अकरम ने बताया कि देवबंद में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के 12 जिलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। बिजनौर से 51 बच्चों का यह दल आज रवाना हुआ है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को समाज और देश की सेवा के लिए तैयार करना है।

सम्मानित लोग रहे मौजूद बस को रवाना करने के मौके पर कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें मुफ्ती उवैस, मौलाना सलमान, मौलाना शाहनवाज, सलीम अहमद, शहजाद अहमद, असलम प्रधान, जीशान मलिक एडवोकेट, मौलाना कुर्बान और स्वाति वीर शामिल थे। इस आयोजन ने जिले में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है और बच्चों के परिवार भी गर्वित महसूस कर रहे हैं।
