Land allocation to Akharas in Maha Kumbh from today | महाकुंभ में अखाड़ों को भूमि आवंटन आज से: प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से तैयारियां पूरी – Prayagraj (Allahabad) News
महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों के बीच भूमि आवंटन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। सबसे पहले अखाड़ों को भूमि आवंटन किया जाएगा। सोमवार से अखाड़ों को भूमि आवंटन के बाद आगे की प्रक्रिया का संचालन होगा। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को समय से बसाने मे
.
मेला क्षेत्र में जमीन समतलीकरण का कार्य जारी महाकुंभ की तैयारियों में जुटे मेला प्राधिकरण के सामने सबसे बड़ी चुनौती जमीन समतलीकरण है। इसके अलावा मेले की जमीन को सूखा करना भी बड़ा कार्य है। क्योंकि इस बार शहर में दो बार बाढ़ आयी। जिसके कारण समय से कार्य को पूरा करने में दिक्कत आयी। इस बारे में अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया अखाड़ों के बाद चारों पीठों के शंकराचार्य और दंडी स्वामियों को भी परंपरा के अनुसार ही शिविर के लिए भूमि आवंटन होगा। उसके बाद अन्य संस्थाओं को जमीन का आवंटन किया जाएगा। प्रयागराज में इस बार मेला 13 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्री तक चलेगा।