उत्तर प्रदेश

Driver ran away after stealing Rs 50,000 from BJP MLA | बीजेपी विधायक के 50 हजार रुपये चोरी कर भागा ड्राइवर: पीयूष रंजन निषाद ने दर्ज कराया अपने कार चालक पर केस, पुलिस तलाश में जुटी – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज की करछना सीट से विधायक पीयूष रंजन निषाद का ड्राइवर ही उनके 50 हजार रुपये लेकर भाग गया। विधायक ने शहर के सिविल लाइंस थाने में अपने वाहन चालक के खिलाफ 50 हजार रुपये की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश रही है।

.

करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद का सिविल लाइंस स्थित कानपुर रोड पर आवास है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है कि उनके आवास पर कार्यरत ड्राइवर कमल प्रजापति निवासी लालापुर काम करता था। कार में 50 हजार रुपये रखे थे। ड्राइवर की नीयत खराब हुई और वह रुपये चोरी कर निकल भागा। ड्राइवर के दोनों मोबाइल बंद हैं। तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस केस दर्ज कर कमल प्रजापति की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रामाश्रय यादव का कहना है कि ड्राइवर कार लेकर नहीं भागा। बस रुपये चोरी कर ले गया है। उसे तलाश किया जा रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button