CM Yogi’s road show in Ghaziabad today | CM योगी का आज गाजियाबाद में रोड शो: पुलिस ने एडवाइजरी जारी की- रोड शो के दौरान कोई भी व्यक्ति काले कपड़े पहनकर न आए, फूल माला भी लेकर न आएं – Ghaziabad News
गाजियाबाद में आज शनिवार, 16 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में रोड शो करेंगे। इसके लिए भाजपा नेताओं ने तैयारी कर ली है। चुनाव प्रचार के आखिरी समय में सीएम का गाजियाबाद दौरे को लेकर पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। पिछले सप्ताह भी सीएम गाजिय
.
सीएम के रोड शो पर सुरक्षा कड़ी
सीएम योगी के रोड शो को लेकर सुरक्षा कड़ी है। जहां पूरी रोड को छावनी में तब्दील किया है। रोड शो के दौरान जनता का कोई भी व्यक्ति काले कपड़े न पहनकर आए। न ही काले रंग की टापी पहनकर आए। अपने साथ फ्रेम किए हुए पोस्टर भी लेकर न आए। यहां तक कि बीडी, सिगरेट या माचिस भी न लाएं। सड़क के बाईं और दर्शक दीर्घा में लोगों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है।
भाजपा ने तैयारी पूरी की
गाजियाबाद के पूर्व महापौर और चुनाव के संयोजक आशु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के चुनाव प्रचार में क्षेत्र की जनता से अपील करने के लिए 16 नवंबर को शाम 4 बजे रोड शो में शामिल होंगे। शाम 4 बजे विजय नगर चाणक्य चौक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो का शुभारंभ करते हुए डीएवी स्कूल प्रताप विहार पर समापन करेंगे। भाजपा मीडिया प्रभारी महानगर गाजियाबाद प्रदीप चौधरी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के लिए पार्टी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। आसपास के स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे।