Lucknow’s Shalimar One World lit up with lamps | लखनऊ का शालीमार वन वर्ल्ड दीपों से जगमगाया: देव दीपावली पर हुआ भव्य आयोजन – Lucknow News

लखनऊ के शालिमार विस्टा वन वर्ल्ड में देव दीपावली और गुरु पर्व का आयोजन भव्य और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर विस्टा निवासियों ने पूरे परिसर को दीयों की रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से पूरा परिसर नहा उठा। इस आयोजन से परिसर में आध्यात्मिक और उल्ल
.
शालीमार वन वर्ल्ड में देव दीपावली मनाते लोग
कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीयों की झिलमिलाहट और रंगोली ने आयोजन को और अधिक आकर्षक बना दिया। भक्ति संगीत, सामूहिक आरती और प्रार्थना ने सभी को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया।

इस मौके पर निवासियों ने आपसी मेलजोल और सामूहिकता का प्रदर्शन करते हुए आयोजन को सफल बनाया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए रंगोली बनाई। बुजुर्गों ने अपनी प्रेरणादायक कहानियों से माहौल को और भी रोचक बना दिया।
सोसाइटी में ऐसे आयोजनों के जरिए आपसी एकता और सौहार्द का माहौल बना रहता है।