Fire broke out in a jewellery shop in Gonda | गोंडा में ज्वेलरी की दुकान में लगी आग: शार्ट सर्किट से हादसा, लाखों रुपए का सोने-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक का सामान जला – Gonda News

गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र स्थित झिलाही बाजार में संतोष ज्वैलर्स की दुकान में उस वक्त भीषण आग लग गई, जब दुकान के मालिक गोपीचंद अपनी नातिन को इलाज के लिए गोंडा गए हुए थे। अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते दुकान में रखा सोना, चांदी
.
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे लोग
घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू की। आग पर काबू पाने के बाद जब गोपीचंद अपनी नातिन को इलाज कराकर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनकी दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। दुकान में रखा लगभग 14 लाख रुपए का सामान जल गया था।
गनीमत रही कि आसपास की दुकानों को नहीं लगी आग
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की अन्य ज्वैलर्स की दुकानों को नुकसान नहीं हुआ। आग बुझाने की कार्रवाई में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जिससे कुछ राहत मिली है।
प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मनकापुर एसडीएम यशवंत कुमार ने लेखपाल देवव्रत भारती को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। लेखपाल ने घटनास्थल का दौरा कर तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपने के लिए आकलन पूरा किया। वहीं, मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गोपीचंद द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगने की लिखित सूचना दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ज्वेलर्स की दुकान थी प्रतिष्ठित
संतोष ज्वैलर्स, जो गोपीचंद द्वारा कई वर्षों से संचालित की जा रही थी, गोंडा और आसपास के इलाकों में मशहूर थी। यहां लोग दूर-दूर से सोने और चांदी के सामान खरीदने के लिए आते थे। इस घटना ने ना केवल दुकान मालिक को भारी नुकसान पहुंचाया है, बल्कि इलाके के व्यवसायियों में भी चिंता का माहौल बना दिया है।