Lucknow police tortured shuttering worker with third degree torture | शटरिंग कारीगर का लखनऊ पुलिस ने किया थर्ड डिग्री टार्चर: पीड़ित ने कहा-जबरन मोबाइल चोरी करने का दबाव बनाया, मना किया तो डंडे से पीटा, रात भर लॉकअप में रखा – Lucknow News

लखनऊ की पीजीआई थाना पुलिस ने चोरी का आरोप लगाकर युवक का थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। 151 में चालान कर रात भर हवालात में बंद रखा। पीड़ित ने पुलिस पर जबरन चोरी कबूल करवाने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। घटना बुधवार रात की है।
.
फैजुल्लागंज का रहने वाला है युवक
थाना मड़ियांव के फैजुल्लागंज के गाजीपुर बलराम मोहल्ला में रोहित तिवारी परिवार संग रहते हैं। शटरिंग कारीगर का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते है।
रोहित ने बताया कि बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे एक अनजान युवक अपने कई साथियों के साथ आया और मेरे घर में घुसने लगा। मोबाइल देने की बात कहने लगा। जबकि मैंने उससे कोई मोबाइल नहीं लिया था।
जब वह युवक झगड़ा करने लगा तो मैंने डायल 112 पर फोन लगाकर पुलिस बुला ली। पुलिस ने उस युवक से पूछताछ की। युवक का नाम अभिषेक है। इसके बाद उसे और उसके साथियों को छोड़ दिया। इसके बाद मैं अपने काम पर चला गया।
पीजीआई थाने से आया फोन
रोहित ने बताया कि सिपाही आशुतोष सिंह ने मुझे पीटा और चोरी कबूल करने का दबाव बनाया।
रोहित ने बताया कि बुधवार शाम को ही पीजीआई थाने से फोन आया। मुझे फोन चोरी के मामले में पूछताछ करने के लिए थाने बुलाया। पुलिस के निर्देश के अनुसार मैं वृंदावन योजना पुलिस चौकी पहुंचा।
यहां अभिषेक पहले से मौजूद था। हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह ने मेरी पिटाई शुरू कर दी। जबरन मोबाइल चोरी की बात कबूल करने का दबाव बनाने लगे। मैं बार-बार मना करता रहा, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी।
151 में किया चालान रोहित ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने कई बार मोबाइल चोरी को लेकर पूछताछ की। जब मैं मना करता तो मुझे पीटते। वे बार-बार चोरी कबूल करने का दबाव बना रहे थे। मुझे रात भर हवालात में रखा। गुरुवार सुबह मेरा 151 में चालान कर दिया।

पीजीआई थाना पुलिस की पिटाई के बाद रोहित के शरीर पर पड़े निशान।
रोहित-अभिषेक आपस में मारपीट करने लगे
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दो महीने पहले चोरी की एप्लिकेशन आई थी, जिसकी जांच हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह कर रहे थे। जांच के लिए अभिषेक और रोहित को बुलाया गया था। दोनों युवक एक-दूसरे पर आरोप लगाकर मारपीट करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर 151 की कार्रवाई की है।