Farmers are angry due to non-availability of DAP | कानपुर देहात में डीएपी नहीं मिलने से किसानों आक्रोश: नहरों में पानी नहीं होने से सिंचाई में हो रही दिक्कत, सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन – Kanpur Dehat News

कानपुर देहात में डीएपी की भारी किल्लत होने से किसान समितियों के चक्कर काट रहे हैं। बुआई के समय डीएपी ने मिलने से किसानों में आक्रोश है। इस समस्या को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर चिंता जताई। साथ ही समस्या निदान के लिए ज्ञापन सौंपा।
.
सपा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार बबलू राजा ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को डीएम आलोक सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को बताया कि समितियों में मांग के अनुसार डीएपी नहीं है। गेहूं की बुआई का समय चल रहा है। ऐसे में डीएपी न मिलने से किसानों के सामने गंभीर समस्या है। गेहूं का बीज न होने की समस्या रखी। बीज उपलब्ध कराने की मांग की।
सरकारी नलकूपों के ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग
डीएम के दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि निजी और सरकारी नलकूपों के ट्रांसफॉर्मर प्राथमिकता के आधार पर बदले जाए। ताकि किसानों की पलेवा और सिंचाई का काम प्रभावित न हो। नहरों में पानी न होने की समस्या बताई।
साथ ही नहरों में पानी पानी छोड़े जाने की मांग की। छुट्टा गोवंश की समस्या पर बताई। कहा कि किसानों के सामने फसलों को बचाने की चुनौती है। अगर गौवंश नहीं पकड़े गए तो ठंड के समय किसान पूरी रात खेतों में रखवाली करने के लिए मजबूर होंगे। छुट्टा गौवंश पकड़वा कर गौशालाओं में रखने की मांग की। डीएम ने जल्द ही समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पूर्व सांसद राजाराम पाल, प्रदेश सचिव लाखन सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव, पवन कटियार, शेखू खान आदि मौजूद रहे।