उत्तर प्रदेश

meerut news meerut police meerut police news meerut traffic police meerut traffic police Heavy traffic jam due to weddings on Dev Uthavani | देव उठावनी पर शादियों के चलते भीषण जाम: मेरठ में 500 से ज्यादा शादियों के चलते बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था – Meerut News

मेरठ में देव उठावनी पर रात को शहर में जगह-जगह जाम लग गया। शहर में 500 से ज्यादा शादियां होने के कारण सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। हाईवे पर कई बैंक्वेट हॉल के बाहर भीषण जाम लगा रहा।

.

देव उठावनी एकादशी पर मंगलवार रात को शहर में कई जगहों पर खूब जाम लगा। दिल्ली रोड, बागपत रोड, कंकरखेड़ा, ​​परतापुर-मोदीपुरम बाईपास, नौचंदी और शास्त्रीनगर क्षेत्र में कई जगह शादियों के चलते भीषण जाम रहा। शहर में 500 से ज्यादा शादियां थी। कोई मंडप या होटल ऐसा नहीं रहा जहां पर बुकिंग न हो। कई जगह स्कूल के मैदान, पार्क और गलियों में भी टेंट लगाकर शादी समारोह हुए। बड़ी संख्या में शादियां होने के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई।

सड़कों पर पार्किंग के चलते लगा जाम

कई जगहों पर लोगों ने बैंक्वेट हॉल के बाहर सड़कों गाड़ियां खड़ी कर दी। इसके चलते भी जमा लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button