Bulldozer ran on the house… temple became the support | घर पर चला बुलडोजर…मंदिर बना सहारा: बागपत में पीड़ित परिवार बोला-बिना सूचना के गिरा दिया, खून-पसीने की कमाई से बनाया था – Baghpat News

बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव में प्रशासनिक कार्रवाई के तहत कई मकान गिराए गए हैं। प्रभावित परिवारों का आरोप है कि उन्हें नोटिस दिए बिना ही मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन का कहना है कि ये मकान एलएमसी की जमीन पर बने हुए थे, लेकिन पीड़ित परिवारों
.
मंदिर में शरण लेने को मजबूर परिवार।
मंदिरों और खुले आसमान का सहारा
मकान गिराए जाने के बाद से पीड़ित परिवारों को मंदिरों और खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर होना पड़ा है। मानसिंह, फूलसिंह, चरण सिंह, संजू और ओमवती जैसे कई परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया, जिसके चलते बच्चों और महिलाओं को भीड़भाड़ में खुले में सोना पड़ रहा है।
पीड़ितों का दर्द- ‘खून-पसीने की कमाई से बनाया था घर’
पीड़ितों का कहना है कि सरकार एक ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर मुहैया करवा रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी मेहनत की कमाई से बनाए गए मकान तोड़े जा रहे हैं। परिवार के सदस्य बताते हैं कि घर बनाने के लिए उन्होंने अपनी बचत का हर हिस्सा लगा दिया था, पर प्रशासन ने बिना रहने का इंतजाम किए सब बर्बाद कर दिया।

घर तोड़े जाने के बाद दुखी मन से बैठे परिवार के सदस्य।
सीएम योगी से उम्मीद, मुआवजा और न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार के सदस्य मोनू ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ितों का आरोप है कि बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट भी की, जिस पर भी अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।