Laborer dies due wrong medication indira nagar Lucknow road jaam protest | लखनऊ में गलत दवा से मजदूर की मौत: परिजनों ने डॉक्टर की डिग्री पर उठाए सवाल; लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की – Lucknow News

इंदिरानगर के सुगामऊ में दवा खाने के बाद 50 वर्षीय मजदूर अरविंद कुमार की मौत हो गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने भारी हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक के जनरल फिजिशियन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बिना जांच किए दवा दे दी, जिसका रिएक्शन होने से अरवि
.
रविवार शाम को बुखार से पीड़ित मजदूर अरविंद कुमार की मौत के बाद लखनऊ के सुगामऊ क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने और बिना उचित जांच के इलाज करने का आरोप लगाया है। इस घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सुगामऊ चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया, जिससे भारी जाम लग गया।
पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए तीन थानों की फोर्स तैनात की।
बिना जांच दिए गए दवा का आरोप
मृतक अरविंद की पत्नी मीरा रावत ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके पति को चार दिनों से बुखार और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत थी। जब वे रविवार को शिवराम चौराहा स्थित क्लीनिक गए, तो डॉक्टर ने बिना कोई जांच किए उन्हें दवा दे दी। मीरा का दावा है कि दवा का रिएक्शन होने के कारण ही उनके पति की जान गई।
दवा के बाद बिगड़ी तबीयत
अरविंद ने दवा ली ही थी कि कुछ ही मिनटों में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों के अनुसार, दवा लेने के 10 मिनट बाद अरविंद बेसुध होकर गिर पड़े और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर की डिग्री पर संदेह, परिजनों ने की जांच की मांग
मृतक की पत्नी मीरा रावत ने तहरीर में डॉक्टर की डिग्री और योग्यता पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिस प्रकार से डॉक्टर ने बिना किसी जांच के दवा दी, उससे उनकी योग्यता पर संदेह होता है। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि डॉक्टर की डिग्री और उसके क्लीनिक की जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।